About Monu Bhai Musical Group


श्याम कृपा से श्याम की सेवा बड़े ही भाग्य से मिलती है !
लाखो लोग लगे नम्बर में किसी–किसी को मिलती है !!


जीवन संग्रह:-

Monu Bhai Musical Group Delhi यह नाम सिर्फ “श्याम कृपा “ से ही प्राप्त है | सच में न रखा और न ही रखवाया गया, पता ही नही चला कब मोनू से यह नाम “मोनू भाई” बन गया और एक नाम में बदल गया , यह सब सिर्फ बाबा श्याम का अति सोभाग्य वश आशीर्वाद और आप सभी श्याम प्रेमियो का प्यार और स्नेह हैै |

प्रवीण खोवाल (मोनू भाई म्यूजिकल ग्रुप) उपनाम “मोनू भाई” के नाम से ख्यातिप्राप्त आप सब के बीच में सेवा में हूँ, परम सोभ्ग्यवश सुपुत्र आदरणीय पिताजी श्री “एम सी खोवाल जी” पालम, नई देल्ही, की दी हुई प्रेरणा संस्कार स्वरुप संगीत अध्यापक के पद पे नियुक्त, अपनी सेवा रूपी जिमेदारी ,सहित संगीत निर्देशक , संगीत निर्माता , तथा मानव संसाधन प्रभंधक के स्वरुप में कार्यरत हूँ |

हमारे बाबा श्याम की असीम अनुकम्पा और सोभाग्य स्वरुप एक म्यूजिकल ग्रुप (Monu Bhai Musical Group Delhi ) रूपी सेवा, गत पिछले 26 वर्षो से सम्पूर्ण साज सेवा के माध्यम से भक्ति भजन संकीर्तन, कीर्तन, महोत्सव आदि प्रभु चरणों में समर्पित करने का सोभाग्य, प्रभु प्रदान कर रहे है , जो की सिर्फ और सिर्फ श्यामकृपा से ही संभव हुई है !रत हूँ ||

“बीते कुछ वर्षो का अनुभव- जीवन सारांश- ”:-

मेरा बहुत ही परम सोभाग्य है की जब कोई प्रेमी बोलते है - मोनू भाई “वो श्याम बाबा वाले म्यूजिशियन” खोवाल जी के सुपुत्र ...........

Corporate Human Resources Director के पद पर 8 साल के कॉर्पोरेट करियर और 1st क्लास प्रोफेशनल डिग्री के बावजूद यह गर्व वहा, कभी महसुसू नहीं हुआ , जिसके पदके लिए इतना पढ़े , डिग्री करी, ट्रेनिंग, जॉब सब... पिता जी की अटूट भक्ति और प्रभु प्रेम के एहसास में में यह गौरव “सहज” में प्रभु ने प्रदान किया ,प्रभु ने अपनी सेवा में लिया और समर्पित रहने की प्रेरणा दी | यह श्याम बाबा का एहसान है और पिता जी की भक्ति का फल |

“प्रभु प्रार्थना ”

बस बाबा श्याम से यही प्राथना है हालत कोई भी हो , वक़्त , माहोल कैसा भी हो , संघर्ष कैसा भी हो, बाबा श्याम आपके प्रति मेरी आस्था न टूटे कभी भी, और टूटे तो मेरी साँस टूटे परंतु आपकी भक्ति का एहसास न टूटे |

हम प्रभु भजनों को गा के सुना तो नहीं सकते परंतु जब कीबोर्ड बजे तो महाराज आप चुपके से मेरा बजाना सुन लेना , हमे अपने भजनों के एहसास में रखना म्यूजिक का ज्ञान नहीं है , आपके भजनों को निभा ले बस बाबा यह वरदान बनाये रखना |

यू तो भारत वर्ष में अनेक ही म्यूजिशियन, साज वादक, कंपोजर, निर्देशक, है जिनके समक्ष सायद बैठना तो दूर पास खड़े होना ही संभव नहीं है परंतु मेरे श्याम की कृपा स्वरुप ही है जिस वजह से से हम कुछ बोल या बजा पा रहे है|

प्रभु कृपा से लगभग 20 से भी ज्यादा साज का वादन कार्य या निभाने की बुद्धि बाबा श्याम ने दी है, कुछ कंपोज़ या ननिर्देशक का कार्य संभव हुआ बीते वर्षो में तो वो भी सिर्फ श्याम कृपा से, उनकी इच्छा निमीत हुआ है , बाबा ने सिर्फ मुझे पात्र बनाया |

Education Journey:-

Pursuing Musical Study :-
• Preparing for Doctrate of Music.

Western Music Study :-

6th Grade Keyboard Delhi School Of Music Trinity College of London

Indian Classiacl Music :-

संगीत विशाsरद हारमोनियम प्रयाग संगीत समिति अलाहबाद
संगीत प्रभाकर गायन प्रयाग संगीत समिति अलाहबाद
ऍम.ए संगीत गायन शुभार्थी यूनिवर्सिटी
माध्यम पूर्ण हारमोनियम गन्धर्व महाविधालय देलही

Professional Education :-

B .Sc Hotel Management IHM PUSA
MBA Human Resources Symbosis University
.Net Programming Computer Networking Oxford Institute

Educational Qualification :-

HSC Commerce CBSE
SSC English Medium CBSE